आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में औसत दर्जे का रहा है और टीम ने 10 मुकाबलों में हिस्सा लेकर 5 में जीत और 5 में हार हासिल की है। इस सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के प्रदर्शन को देखने के बाद सभी लोग यह कह रहे हैं कि, यह टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोएंका अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हमेशा मैदान में रहते हैं और जब ये टीम को सपोर्ट करने के लिए आते हैं तो इनके रिएक्शन तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी संजीव गोएंका का एक रिएक्शन तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
LSG के मालिक का वायरल हुआ रिएक्शन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोएंका धर्मशाला के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में टीम को सपोर्ट करने के लिए आए हुए हैं और इस मुकाबले में ये अपनी टीम पर गुस्सा दिखाते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) May 4, 2025
दरअसल बात यह है कि, पंजाब की टीम जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी कर रही थी तो इन्होंने एक इजी रनआउट मिस किया और गोएंका अपनी टीम की फील्डिंग से खुश नहीं थे। इन्होंने जैसे ही चेहरे का हाव-भाव बदला वैसे ही कैमरे का फोकस इनके ऊपर आ गया और ये अपना गुस्सा छिपाते हुए कैद हो गए।
जो जीतेगा उसकी पकड़ होगी प्लेऑग में मजबूत
धर्मशाला के मैदान में खेले जा रहे पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (PBKS vs LSG) मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो टीम प्लेऑफ़ के करीब पहुँच जाएगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं और इसमें से इन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और ये पॉइंट्स टेबल के सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम ने 10 मुकाबलों में 6 जीत हासिल की है और टीम अंक तालिका के चौथे स्थान पर काबिज है।