Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चूके है. जिसके बाद आईपीएल का खुमार इस समय में पूरे देश में देखा जा सकता है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीम मालिक पर्थ जिंदल पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की टीम ने बम फेंककर हमला कर दिया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजियों के बीच में हिंसक झड़प देखने को मिल सकती है.
ISL फाइनल के दौरान पार्थ जिंदल पर हुआ हमला
इंडियन सुपर लीग के फाइनल में बेंगलुरु FC और मोहन बगान की टीम एक- दूसरे के आमने- सामने थी. इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद बेंगलुरु एफसी (BFC) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि इंडियन सुपर लीग 2024-2025 फाइनल के दौरान मोहन बागान सुपर जायंट के कुछ फैंस ने उनके मालिक पार्थ जिंदल और अन्य फैंस पर हमला किया.
A firecracker hurled during the ISL final injured Bengaluru FC fans & owner Parth Jindal. BFC has filed a formal complaint with AIFF.
Story: https://t.co/P9iWhShNhn#BengaluruFC #ISL2025 #FanSafety #IndianFootball #MohunBagan #FootballIndia #ParthJindal #FSDL #AIFF pic.twitter.com/CJWy3uMULb— Salar News (@EnglishSalar) April 15, 2025
संजीव गोयनका की टीम के फैंस से पार्थ जिंदल पर किया हमला
बेंगलुरु FC ने यह भी बताया कि टीम के एक फैंस की आंख में चोट आई और उसके बाद होम क्राउड ने उनकी तरफ पटाखा फेंका. बता दें 12 अप्रैल को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए ISL फाइनल में मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराकर खिताब जीता था. हालांकि, मैच के दौरान कुछ गलत घटनाएं भी हुई.
LSG- DC के फैंस हुए आमने- सामने
ISL के फाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जॉइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस एक-दूसरे के आमने- सामने आकर एक दूसरे को खूब ट्रोल कर रहे है. जिसके बाद अब 22 अप्रैल को दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाला आईपीएल मुकाबला काफी रोमांचक बन जाता है.
यह भी पढ़े: दादा बनने की उम्र में पिता बन गया Team India का ये क्रिकेटर, IPL के बीच घर में गूंजी किलकारी