Asia Cup : अब अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है. टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025 है. टीम इंडिया किसी भी हाल में एशिया कप में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहती है. पिछली बार टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था लेकिन वो रोहित शर्मा की अगुवाई में था. इस बार की टीम इंडिया एक नए फॉर्मेट में नजर आने वाली है. लेकिन इस टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मौका नहीं मिलने वाला है.
नहीं होंगे सैमसन और अभिषेक
खबरों की माने तो इस बार एशिया कप में टीम इंडिया की युवा टीम नजर आएगी. दरअसल इस बार का दिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ी आपको नजर नहीं आने वाले है. वहीं इस टीम में ओपनिंग जोड़ी भी आपको बदली हुई दिखने वाली है. एशिया टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैडम में ओपन करते हुए नहीं दिखने वाली है. बल्कि इन दो खिलाड़ियों के जगह पर दो नए ओपनर दिखने वाले हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन की जगह यशस्वी जायसवाल ओपन कर सकते हैं
जायसवाल और गायकवाड को मिलेगा मौका
वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी युवा है और शानदार लय में नजर आते हैं. यशस्वी टीम इंडिया के साथ काफी लंबे समय से हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल संजू सैमसन इंजरी से गुजर रहे हैं जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें आराम दिया जा सकता है.
वहीं अगर बात यशस्वी की करे तो वो टीम इंडिया के लिए हमेशा ही कारगर साबित हुए हैं. और टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. वहीं ऋतुराज गायकवाड भी आईपीएल में काफी फॉर्म में दिखें हैं इस वजह से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी, ये 2 बड़े नाम बाहर! सामने आई पूरी लिस्ट