Posted inक्रिकेट न्यूज़

बाहर किये गए संजू-अभिषेक, ईशान-पृथ्वी को आखिरी मौका, तो नए उपकप्तान का ऐलान, पड़ोसी मुल्क के दौरे पर जाएंगे ये 15 खिलाड़ी!

Sanju-Abhishek were dropped, Ishan-Prithvi got last chance, then new vice-captain announced, these 15 players will go on a tour of the neighboring country!

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपनी अंतिम टी20 सीरीज इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज हुई थी और इस सीरीज में इंडिया की ओर से एक से एक धुरंधर खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। मगर अगली सीरीज में कई अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार भारत की अगली टी20 सीरीज से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बाहर किए जा सकते हैं। वहीं ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को सालों बाद मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया अपनी अगली टी20 सीरीज किस टीम के साथ खेलेगी और उसमें किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इस देश के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

bangladesh cricket team

बता दें कि टीम इंडिया को अपनी अगली टी20 सीरीज अगस्त के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इसमें भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं और उनकी अगुआई में ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को सालों बाद इंडिया के लिए खेलते देखा जा सकता है। वहीं इन दोनों की एंट्री की वजह से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बाहर किए जा सकते हैं।

यह खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बना सकती है। दरअसल, आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बहुत कम समय बचा हुआ है, जिस वजह से बोर्ड सूर्या के बैकअप के रूप में हार्दिक को तैयार कर सकती है।

बताते चलें कि इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांडया के अलावा तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम बांग्लादेश रवाना हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, पाकिस्तान के रोहित शर्मा की बावली बैटिंग, 233 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक, कीवियों के खिलाफ 9 विकेट से जीता PAK

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!