India vs South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच रात 8 बजे से डरबन में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन (Sanju Samson) और अक्षर पटेल (Axar Patel) संभालते दिखाई दे सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (South Africa T20 Series) में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
डरबन में होगा भारत-साउथ अफ्रीका का पहला मैच
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa T20 Series) के बीच होने जा रही 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अक्षर पटेल संभालते दिखाई दे सकते हैं।
अभिषेक शर्मा मिस कर सकते हैं पहला मैच
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (South Africa T20 Series) के पहले मैच में टीम मैनेजमेन्ट अभिषेक शर्मा को आराम देकर अक्षर पटेल को मौका देना चाहती है, जिस वजह से ओपनिंग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभालते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन और अक्षर पटेल पहले मैच में ओपनिंग कर सकते हैं।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं बल्कि खबरों की मानें तो नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), नंबर 4 पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और 5 पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आ सकते हैं। इसके अलावा रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैश्य डेब्यू करते भी दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य और अवेश खान।