IND VS ENG: इंग्लैंड की टीम अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज जनवरी और फरवरी के महीने में खेली जाएगी.
जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.
संजू सैमसन हो सकते हैं ड्राप
इस सीरीज के लिए टीम से संजू सैमसन को ड्राप किया जा सकता है. संजू का घरेलू क्रिकेट में ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. संजू हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेल रहे थे जिसमें उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था जिसकी वजह से उन्हें टी20 टीम से ड्राप किया जा सकता है.
मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
वहीँ मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में वापसी कर सकते है. आपको बता दें कि, शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे है लेकिन अब उन्होंने कुछ समय पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था और साथ ही साथ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी भी खेली थी, जिसमें उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों अच्छी थी जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की ख़बरें आ रही थी लेकिन उनको एनसीए की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिला था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया था लेकिन उन्हें टी20 सीरीज तक फिट होने की क्लीयरेंस मिल सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.