India vs England 3rd T20: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इसका तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को होने जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होगा, जिसका पूर्व नाम सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम था।
राजकोट में होने जा रहे इस मैच में भारतीय टीम की ओर से रमनदीप सिंह और शिवम दुबे खेलते दिखाई दे सकते हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ड्राप हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
राजकोट में खेलते नजर आ सकते हैं रमनदीप और दुबे
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और शिवम दुबे भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तीसरे मैच से इन दोनों खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के जगह मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि सूर्या को फॉर्म और हार्दिक को इंजरी के वजह से ड्राप किया जा सकता है।
इस वजह से मिल सकता है मौका
दरअसल, भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बीते काफी अरसे से फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से वह खुद को ड्राप कर सकते हैं और युवाओं को आगे भेज सकते हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। उनके अलावा हार्दिक पांड्या को चोटिल न होने के दर से ड्राप किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि रिंकू सिंह अभी भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन नितीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि अंतिम मौके पर पिच और टॉस के अनुसार प्लेइंग 11 में अन्य बदलाव भी संभव हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
अंतिम 3 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ये एक नहीं बल्कि 2 खिलाड़ी कर सकते हैं मुंबई इंडियंस की कप्तानी, सामने आई बड़ी खबर