Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में अब तक 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम सेलेक्शन को लेकर अब खबर आ रही है कि बोर्ड 18 से 19 जनवरी के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
इसी बीच रिपोर्ट्स यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) के संभावित प्लेइंग 11 में टीम के लिए कीपर का रोल संजू सैमसन, ईशान किशन या ऋषभ पंत नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तथाकथित लाडले खिलाड़ी निभाते हुए नजर आ सकते है.
केएल राहुल प्लेइंग 11 में संभाल सकते है विकेटकीपर का रोल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे फॉर्मेट में बतौर मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल काफी शानदार तरीके से निभाया है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाने का मौका केएल राहुल को मिल सकती है. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद हुए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम को अपनी कप्तानी में 2-1 से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी.
बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ, संजू और ईशान के बीच में है रेस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड को देखें तो बोर्ड टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, संजू सैमसन या ईशान किशन (Ishan Kishan) में से किसी एक को मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसी एक और बैकअप कीपर के तौर पर अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी