चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ हो रही हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में इस मर्तबा सभी खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले ही यह सूचित कर दिया गया है कि, तुम्हारा सलेक्शन इस टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा और ये खिलाड़ी अब दुबई पहुँच गया है। भारतीय टीम के समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर ये हैं।
Champions Trophy 2025 के पहले दुबई पहुंचा ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन स्क्वाड के ऐलान होने से पहले ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन दुबई पहुँच चुके हैं और ये यहाँ पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। संजू का इस समय एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस वीडियो में भारतीय टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है और इनके समर्थक इस वीडियो को तेजी के साथ वायरल कर रहे हैं।
Sanju Samson practicing in Sharjah Cricket Stadium ahead of the upcoming series 🇮🇳💪🏻 pic.twitter.com/C6uuO55LIW
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) January 12, 2025
ऋषभ पंत को कर सकते हैं रिप्लेस
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन्हें ही भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा और इनकी जगह पर ही संजू भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे। संजू ने भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्डकप 2024 के खिताब को अपने नाम किया था।
बेहद ही शानदार हैं संजू के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 16 ओडीआई मैचों की 14 पारियों में 56.66 की बेहतरीन औसत और 99.60 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।