Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL में संजू सैमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले RR के पहले कप्तान, मैच में बने 15 महारिकॉर्ड्स

RR
RR

आईपीएल 2015 का 18वां मुकाबला पंजाब के मुल्लनपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में 4 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब थी और 9 विकेटों के नुकसान पर टीम 155 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

PBKS vs RR मुकाबले के दौरान बने कुल इतने बड़े रिकॉर्ड्स

Sanju Samson created history in IPL, became the first captain of RR to do so, 15 great records were made in the match
Sanju Samson created history in IPL, became the first captain of RR to do so, 15 great records were made in the match

 

1. इस सीजन यह पहला मुकाबला था जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है। 

2. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजों के द्वारा की गई 89 रनों की साझेदारी पिछले 6 मैचों की सबसे बड़ी पारी है। 

3. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 40 गेदों में अर्धशतक लगाया और ये इनके आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। 

4. पिछली 10 परियों में 9 मर्तबा इस मैदान में 170+ के स्कोर डिफ़ेंड किए गए हैं। 

5. पिछली 29 पारियों में इस मैदान में तीसरी मर्तबा 200+ से अधिक का स्कोर बनाया गया। 

6. पिछली 5 आईपीएल पारियों में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन 

58*
6*
97*
52*
10 – आज

7. संदीप शर्मा के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन 

23 रन
23 गेंद
तीन आउट

8. आईपीएल 2025 में पहले ओवर में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

शार्दूल ठाकुर बनाम दिल्ली कैपिटल्स

जोफ्रा आर्चर बनाम पंजाब किंग्स

9. यशस्वी जायसवाल 2024 के बाद से आईपीएल में 16 बार तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं, जिसमें से 8 बार वे आउट छोटी गेदों में हुए हैं। 

10. आईपीएल 2024 से प्रभसिमरन सिंह का स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन 

पारी: 12
रन: 152
गेंद: 104
डिसमिसल्स: 9
औसत: 16.88
स्ट्राइक रेट: 146.15

11. महीस तीक्षणा के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के टी20 में आकड़े 

पारी: 10
रन: 71
गेंद: 40
डिसमिसल्स: 4
औसत: 17.75
स्ट्राइक रेट: 177.5

12. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान

32 – संजू सैमसन (62 मैच)*
31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)

13. बतौर कप्तान आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी 

10 – गौतम गंभीर (2014-15)
8 – शेन वार्न (2008)
8 – श्रेयस अय्यर (2024-25) – आज समाप्त हुआ
7 – एमएस धोनी (2013)

14. इस मैदान में पंजाब किंग्स ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्हें 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

15. इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें से 17 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है तो वहीं पंजाब की टीम को 12 मैचों में सफलता मिल पाई है। 

इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,4,4,4,4..’, संजू की टीम के लिए आफत बना था पंजाब का युवराज सिंह, लेकिन नहीं जिता पाया मैच, RR ने PBKS को 50 रन से हराया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!