Sanju Samson: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत ज्यादा मैच को नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं उसमें उन्होंने अपनी काबीलियत का लोहा मनवाया है। सैमसन ने हमेशा ही टीम के लिए रन बनाए हैं न केवल रन बनाए हैं बल्कि टीम को जीत भी दिलाई है।
आज हम अपने इस आपने इस आर्टिकल में संजू (Sanju Samson) की ऐसी ही एक पारी के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें उन्होंने महज 125 गेंदों का सामना करके ही वनडे प्ररूप में दोहरा शतक जड़ दिया। तो आईए जानते हैं संजू सैमसन की उस पारी के बारे में-
50 ओवर के मैच में Sanju Samson ने जड़ा दोहरा शतक
दरअसल यहां पर हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह साल 2019 में खेला गया था। भारत के सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का खेला जा रही था। जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने इस मैच में गोवा के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए महज कुछ समय ही दोहरा शतक जड़ा डाला।
सैमसन ने महज 129 गेंदों का सामना करके 212 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चौके छक्कों की झड़ियां लगा दी थी। उन्होंने न केवल अपने अपनी टीम के लिए तेज गति से रन बटोरे बल्कि सामने वाली टीम की गेंदबाजी भी तबाह करके रख दी थी। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के जडे़ थे।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका
मैच का लेखा जोखा
अब यदि मैच पर नजर डाले तो यह साल 2019 के अक्टूबर में खेला गया था। विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा और केरल की टीम में भिड़ंत हो रही थी। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन की केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 377 रनो स्कोरबोर्ड पर लगा डाले।
केरल के शुरुआती विकेट जल्दी ही गिर गए थे लेकिन सैमसन ने नंबर तीन पर आकर टीम को संभाला और सचिन बेबी के साथ मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की। जहां पर सैमसन ने दोहरा शतक बनाया तो वहीं सचिन ने भी अपना शतक पूरा किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी गोवा की टीम 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 8 विकेट नुकसान पर 273 रन ही बना सकी और केरल ने 104 रनों से अपने नाम कर लिया।
Sanju Samson का क्रिकेट करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने करियर में बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहींं खेले हैं। उन्होंने अब तक केवल 58 अंतर्राष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। जिनमें 16 वनडे और 42 टी20 मैच शामिल है। संजू ने 16 वनडे मैच की 14 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान सैमसन का सर्वोत्तम स्कोर 108 रन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने 42 टी20 मैच में 861 रन बनाए हैं। साथ ही बता दें संजू सैमसन ने वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं तो वहीं टी20 में तीन शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: ODI के कप्तान को अब टेस्ट की भी मिली जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान