Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: टीम इंडिया की नजर अब आने वाले एशिया कप पर है. टीम किसी भी हाल में ये एशिया कप अपने नाम करना चाहेगी. दरअसल इसके बाद ही टीम को आने वाला टी 20 विश्वकप 2026 खेलना है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन लगभग हो गया है. एशिया कप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है.

वही टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलने वाला है. दरअसल एशिया कप के इस मुकाबले में संजू सैमसन की छुट्टी हो सकती है. उन्हें एशिया कप के इस मुकाबले में साथ नहीं रखा जा सकता है. वहीं उनकी जगह एक धांसू खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी है कौन.

गिल को मिल सकता है मौका

Asia Cup 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर एशिया कप को जीतने पर है. टीम इंडिया किसी भी तरह एशिया कप में अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. हालांकि इस बार टीम में कई बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे. यह टीम युवा खिलाड़ियों से लैस होने वाली है. वही एशिया कप में टीम इंडिया के धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की छुट्टी होने की खबर सामने आ रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में संजू सैमसन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.

बनाए जा सकते हैं उपकप्तान

बता दे शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के साथ थे, उन्होंने कई अहम पारियां भी खेली है वहीं ऐसे में यह माना जा रहा है कि संजू सैमसन की जगह एशिया कप में शुभमन गिल ही ओपन बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं बतौर विकेटकीपर टीम में ईशान किशन को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही उम्मीद यह भी की जा रही है कि शुभमन गिल को एशिया कप में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप जा सकती है.

बता दे चैंपियंस ट्रॉफी में भी शुभमन गिल ने उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऐसा मान कर चला जा रहा है कि संजू सैमसन को एशिया कप में मौका नहीं मिल सकता है. बता दे इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस टीम की सबसे खतरनाक बोलिंग डिपार्टमेंट, हर बॉलर अकेले दम पर बना सकता है चैंपियन