Asia Cup 2025 : टीम इंडिया की नज़र आने वाले एशिया कप 2025 पर टिकी है. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया धांसू प्रदर्शन करना चाहती है. वहीं इन सभी के बीच एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन टीम से ड्राप कर दिए गए हैं. संजू को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
एशिया कप 2025 से पहले ही संजू सैमसन पर बड़ी मुसीबत आ गई है. संजू को टीम से ड्राप करने के पीछे क्या है बड़ी वजह आइये आपको बताते हैं इस लेख में इसके साथ ही आपको बताते हैं की आखिर संजू सैमसन को किस टीम से किया गया है ड्राप और क्या एशिया कप नहीं खेल पायेंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन.
संजू हुए टीम से ड्राप
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टीम से ड्राप कर दिया गया है. इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल संजू सैमसन को दलीप ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया गया है.
संजू करेला से घरेलु क्रिकेट खेलते यहीं ऐसे में उन्हें साउथ ज़ोन में चुना जाना था लेकिन संजू इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ साणु सेमसन को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. आइये जानते यहीं क्या है इसके पीछे की वजह.
संजू का नाम क्यों नहीं
दरअसल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ साणु सेमसन को टीम में इस लिए शामिल नहीं किया गया क्योकि वो एशिया कप के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. दरअसल 9 सितम्बर से एशिया कप का आग़ाज़ होना है. इसके साथ ही भारत की टीम 10 सितम्बर के दिन ओपन पहला मुक़ाबला खेलेगी.
वहीं दलीप ट्रॉफी के शेडूल की बात करे तो दलीप ट्रॉफी 11 सितम्बर तक खेला जायेगा. ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के टकराने से ऐसा माना जा रहा है की संजू सैमसन को साउथ जोन की टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब देखना होगा की उन्हें एशिया कप में शामिल किया जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, शुभमन (कप्तान), सरफ़राज़, करुण, साईं, शमी, सुंदर…
साउथ जोन का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर। स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद.