Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को हाल ही में जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए केरल के टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. संजू सैमसन को लेकर बोर्ड में ऐसी बाते चल रही है कि अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ईशान किशन (Ishan Kishan) की राह पर चल दिए है. जिस कारण से अब बोर्ड उनके ऊपर तगड़ा एक्शन ले सकती है.
संजू सैमसन को मिली इस गलती की सजा
केरल के स्टार प्लेयर संजू सैमसन (Sanju Samson) को केरल क्रिकेट बोर्ड ने प्री सीजन होने वाले कैंप में शामिल न होने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड से बाहर कर दिया है. उनकी जगह पर बोर्ड ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में केरल की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान निजार को प्रदान की गई है.
ईशान किशन ने भी घरेलू क्रिकेट से किया था किनारा
ईशान किशन ने साल 2023-24 के घरेलू सीजन में झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था. जिस कारण से उस समय बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. ईशान किशन की बात करे तो वो हाल ही विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है.
ईशान किशन की तरह संजू पर एक्शन ले सकती है बोर्ड
जिस तरह पिछले घरेलू सीजन में ईशान किशन (Ishan Kishan) को बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था उसी तरह अब बोर्ड राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने के साथ-साथ इंग्लैंड वनडे और टी20 सीरीज के टीम स्क्वॉड से बाहर कर सकती है.