Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है और इसका पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और श्रृंखला में 1-0 की शून्य की बढ़त हासिल कर ली.

इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया था लेकिन वे एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. ऐसे में अब आने वाले मैचों में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है और वे बाहर हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson हो सकते हैं बाहर

Sanju Samson

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में संजू को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन इस नंबर पर भी वे अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. सैमसन (Sanju Samson) इस मुकाबले में जल्दी ऑउट हो गए और मात्र 29 रन ही बना सके.

ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सैमसन को आने वाले दोनों मैचों में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

Sanju Samson की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

अगर संजू (Sanju Samson) को आने वाले दोनों मैचों से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाता है, तो उनके स्थान पर भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को दी जा सकती है और वे प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

जितेश पहले भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है और वे टी-20 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और उनकी वापसी हो सकती है.

जितेश शर्मा का क्रिकेट करियर

जितेश वैसे तो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं और आईपीएल 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर चर्चा में आये थे. इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई और भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए.

शर्मा ने भारत के लिए अपने करियर में अब तक कुल 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 100 रन बनाए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर से वे टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक ही झटके में मयंक यादव खा गए भारत के दूसरे ज़हीर खान का करियर, हमेशा के लिए गुमनाम हो गया ये खिलाड़ी