Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने जीत लिया है। बेंगलुरु की यह इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं राजस्थान को चौथी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में आरआर की हार के कारण क्या रहे।
राजस्थान रॉयल्स को मिली एक और हार
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली थी। 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने काफी दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
इसके बाद यह टीम पीछे नहीं मुड़ी और 17.3 ओवर में 175-1 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान इसकी ओर से फिल साल्ट ने 65 और विराट कोहली ने 62 रन बनाए।
इन कारणों के चलते हारी आरआर की टीम
खराब बैटिंग
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब बैटिंग रही। यह टीम शुरुआत में काफी स्लो खेली। वहीं मिडिल ऑर्डर में भी कुछ बल्लेबाजों ने तेज गति से रन नहीं बनाए, जिस वजह से टीम केवल 173 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। अगर यह टीम 180-190 के आसपास तक पहुंच जाती तो शायद नतीजा कुछ और होता।
Sanju Samson की खराब कप्तानी
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की खराब कप्तानी रही। संजू सैमसन अपनी बोलिंग के दौरान उस हिसाब से फील्ड सेट नहीं कर सके, जैसी उन्हें करनी चाहिए थी। साथ ही वह अपने गेंदबाजों को सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। मैच में ऐसा लग रहा था कि जैसे वह हार मान चुके हैं और वह अपने क्वालिटी बॉलर्स को छोड़ पार्ट टाइमर से गेंदबाजी करवाते नजर आए।
खराब फील्डिंग
कोई भी मैच जीतने के लिए आपको सबसे जरूरी होता है बेहतर फील्डिंग और आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की फील्डिंग ही काफी खराब रही। इस टीम ने फिल साल्ट और विराट कोहली दोनों का एक-एक कैच ड्रॉप किया, जिस वजह से उन दोनों को जीवनदान मिला और उन्होंने अर्धशतक बनाकर टीम को बैकफुट पर ला दिया। इसके अलावा इस टीम ने कई आसान रन छोड़ दिए, जिस वजह से आरसीबी पर प्रेशर ही नहीं बना।
यह भी पढ़ें: Sanju-Gill-Jaiswal तीनों की हुई Asia Cup टीम से छुट्टी! ये 2 खिलाड़ी करेंगे अब भारत के पारी की शुरूआत