KKR- पाठकों यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा, कि आईपीएल(IPL) की ऑफ-सीजन ट्रेडिंग विंडो में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जा सकते हैं।
लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तस्वीर बदल गई है और उनका अगला पड़ाव शाहरुख़ खान (shahrukh khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हो सकता है। ऐसा कैसे हो सकता है और क्या है पूरा मामला आइये जानते है?
संजू के बदले अंगकृष और रमनदीप का सौदा
दरअसल, शाहरुख़ खान (shahrukh khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक ट्रेड ऑफर लेकर आई है। खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस डील में अपने दो अहम खिलाड़ियों अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) और रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को शामिल किया है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इन दोनों में से सिर्फ एक खिलाड़ी को ही छोड़ना चाहती है और बाकी अंतर की भरपाई नकद में करने का प्रस्ताव रख रही है।
Also Read – एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, संजू सैमसन-रिंकू सिंह बाहर
डील का गणित
आपको बता दे आईपीएल (IPL) में खिलाड़ी का “बुक वैल्यू” उसके सालाना वेतन पर आधारित होता है। ऐसे में Sanju Samson की बुक वैल्यू RR में 18 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरी और, अंगकृष को 3 करोड़ और रमनदीप को 4 करोड़ का वेतन मिलता है। लिहाज़ा अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) केवल अंगकृष को देती है तो उसे राजस्थान रॉयल्स (RR) को 15 करोड़ नकद देने होंगे, और अगर Ramandeep को देती है तो 14 करोड़ नकद। बता दे यह डील खिलाड़ी और नकद दोनों के संयोजन पर आधारित हो सकती है।
क्यों KKR को चाहिए संजू सैमसन
असल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए Sanju Samson एक परफेक्ट फिट माने जा रहे हैं। पिछले सीजन में अजयिंक्य रहाणे की कप्तानी के तहत टीम का प्रदर्शन औसत रहा। Sanju Samson के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को न केवल एक भरोसेमंद कप्तान मिलेगा, बल्कि एक विस्फोटक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और अनुभवी विकेटकीपर भी। और तो और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम लंबे समय से ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो पारी की नींव भी रख सके और तेज़ रफ्तार रन भी बना सके।
अंगकृष और रमनदीप KKR के युवा सितारे है
वहीं दूसरी और Angkrish Raghuvanshi और Ramandeep Singh, दोनों को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सिस्टम से निखारा है। हालांकि Angkrish को टॉप-ऑर्डर में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने अपनी झलक दिखाई है। साथ ही Ramandeep पिछले खिताबी सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अहम रहे और लोअर ऑर्डर में दमदार बल्लेबाजी की। हालांकि, पिछले सीजन में दोनों के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन उनका टैलेंट और संभावनाएं अब भी पूरी तरह बरकरार हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की सोच
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) का हमेशा से झुकाव युवा और संभावित इंटरनेशनल खिलाड़ियों की ओर रहा है। ऐसे में Angkrish जहां टॉप-ऑर्डर में स्थिरता ला सकते हैं, वहीं Ramandeep उनके पिछले सीजन की सबसे बड़ी कमजोरी ‘लोअर ऑर्डर फिनिशिंग’ को मजबूत कर सकते हैं। इसीलिए राजस्थान रॉयल्स (RR) इन दोनों खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रही है।
Also Read – Asia Cup 2025 से पहले बहुत बुरा फंसा 5233 रन बनाने वाला खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन
FAQs
संजू सैमसन किस टीम के लिए आईपीएल 2026 में खेल सकते हैं?
संजू सैमसन के बदले KKR किन खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है?