Posted inक्रिकेट न्यूज़

संजू सैमसन की बांग्लादेश टी20 सीरीज से छुट्टी! रिप्लेस करने आया गेल-डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज

Sanju Samson is out of Bangladesh T20 series! Strong batsmen like Gayle and de Villiers came to replace him

Bangladesh T20 series: टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) खेलनी है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है. क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है और अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है. जिसके लिए टीम इंडिया जोरो शोरो से तैयारी में लगी हुई है. बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को जगह सकती है.

संजू ख़राब फॉर्म के चलते हो सकते हैं ड्रॉप

संजू सैमसन की बांग्लादेश टी20 सीरीज से छुट्टी! रिप्लेस करने आया गेल-डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज 1

संजू सैमसन की हालिया फॉर्म काफी ख़राब है और वो इंग्लैंड के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज में तो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 5 मैचों में 10 की औसत और 118.60 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाये थे. संजू के इस सीरीज में कम रन बनाना समस्या का विषय नहीं है बल्कि उनका एक ही तरीके से आउट होना चिंता का विषय है.

शार्ट गेंद ने किया लगातार संजू को परेशान

संजू की कमजोरी अब दुनिया के सामने आ चुकी है और उससे पार पाने में बड़े बड़े खिलाड़ियों को समय लग जाता है. संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में हर मैच में शार्ट पिच बॉल में आउट हुए थे और वो हर बार पुल करते हुए लेट हो रहे थे जिसके चलते वो अपना विकेट दे दे रहे थे.

संजू न सिर्फ बाउंस से परेशान हो रहे थे बल्कि पेस भी उन्हें काफी तंग कर रही थी. इस सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब संजू को हाई पेस के गेंदबाजों का सामना करने का मौका मिला था और पहली ही बार में उनकी कमजोरी उजागर हो गयी थी. इसलिए अब उनको ड्रॉप करके यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है.

यशस्वी को मिल सकता हैं Bangladesh T20 series में मौका

यशस्वी को टीम में अभी तक टेस्ट सीरीज के चलते आराम दिया गया था लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. यशस्वी का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन भी शानदार है और उनकी कोई कमजोरी भी नहीं है, इसलिए उनको टीम में मौका दिया जा सकता है. यशस्वी ने टी20 में 23 मुकाबलों में 36.15 की औसत और 164.32 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाये है.

Also Read: रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में करेंगे रेस्ट! उनकी जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!