भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson ) आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है। लेकिन इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैचों में ये टीम के साथ बतौर कप्तान नहीं जुड़ पाए हैं। उनकी अनुपस्थिति में मैनेजमेंट के द्वारा रियान पराग को कप्तानी करने का मौका दिया गया है और संजू सैमसन सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में दिखाई देते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्लेइंग 11
और अन्य फैसलों में संजू सैमसन की सहमति रहती है। लगातार दो मुकाबले हारने के बाद कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन (Sanju Samson ) ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का फैसला किया है।
Sanju Samson कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव!
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson ) के बारे में यह खबर आई है कि, आईपीएल 2025 में अपने अभियान के तीसरे मुकाबले के लिए ये प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। वैभव सूर्यवंशी शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं Sanju Samson
Sanju Samson is ready to give debut to a 13 year old kid, he will replace this batsman, not Nitish Rana
आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैचों के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) और मैनेजमेंट ने मिलकर जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया था उसमें इन्होंने बाएं हाथ के विस्फोटक खिलाड़ी है यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था। लेकिन इन दोनों ही मैचों में यशस्वी जयसवाल अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब चेन्नई के खिलाफ असम के गुवाहाटी मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 1 तो वहीं कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 29 रनों की पारी खेली थी।
IPL 2025 में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11