Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले इस फ्रेंचाइजी से जुड़े संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने मात्र ₹26.8 लाख में ख़रीदा

Sanju Samson joined this franchise before IPL 2026, the franchise bought him for just ₹ 26.8 lakh

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बीते कई आईपीएल सीजन से लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते चले आ रहे हैं। लेकिन लास्ट कुछ महीनो से खबरें आ रही हैं कि वह आईपीएल 2026 (IPL 2026) में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन सकते हैं और उसके लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसकी पुष्टि तो बाद में होगी। मगर उससे पहले ही वह एक दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं और इस फ्रेंचाइजी के लिए वह मात्र 26.8 लाख रुपये में खेलते दिखाई देने वाले हैं।

इस फ्रेंचाइजी से जुड़े Sanju Samson

sanju samson

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बने हैं बल्कि वह केरल की केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) के दूसरे सीजन में ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा बने हैं। मालूम हो कि 5 जुलाई, शनिवार के दिन केरल क्रिकेट लीग के सीजन 2 यानी KCL 2025 का ऑक्शन हुआ और इसी ऑक्शन के दौरान ब्लू टाइगर्स की टीम ने सबसे महंगी और ऐतिहासिक बोली लगाकर संजू को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। अब वह इस टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।

सभी टीमों ने दिखाई थी दिलचस्प

मालूम हो कि KCL के पहले सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से खेलते दिखाई नहीं दे सके थे। लेकिन इस सीजन वह खेलने के लिए अवेलेबल हैं, जिस वजह से हर टीम उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनना चाहती थी और यही कारण है कि वह केरल क्रिकेट लीग के सबसे महंगे प्लेयर बने।

यह भी पढ़ें: बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा

केवल 50 लाख था टीम का पर्स

आपको यह बात जानकर सबसे ज्यादा हैरानी होगी कि इस ऑक्शन के लिए टीम का पर्स महज 50 लाख रुपये था। लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स (Kochi Blue Tigers) की टीम ने कुछ भी नहीं सोचा और ऐतिहासिक 26 लाख रुपये की बोली लगा दी। यानी उन्होंने संजू को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लगभग अपना पूरा पर्स खाली कर दिया।

ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) KCL के दूसरे सीजन में खेलते हुए कमाल कर पाएंगे या फिर नहीं, क्योंकि रीसेंट कुछ समय में वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जैसे कि उनसे उम्मीद की जाती है।

आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट भी रहा फीका

30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 285 रन बनाए। इस दौरान वह सिर्फ और सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा टच कर सके। उनका औसत 35.62 और स्ट्राइक रेट 140.39 का रहा। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों उस हिसाब की नहीं रही, जैसा सभी एक्सपेक्ट कर रहे थे।

इसके अलावा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन फीका ही रहा था। इंग्लैंड टी20 सीरीज के 5 मैचों की किसी भी पारी में वह 50 रन का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके थे। 50 रन तो दूर वह तीन मैचों में डबल डिजिट का स्कोर भी नहीं छू सके थे और इस सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रनों का था।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने किया नए कोच का ऐलान, 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!