टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय टीम के लिए बेहद ही लकी हैं। इन्हें भारतीय टीम ने अपने साथ एशिया कप में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जोड़ा था तो भारतीय टीम को जीत मिली थी। इसके बाद जब टी20 वर्ल्डकप में इन्हें भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया तो फिर भारतीय टीम ने इस खिताब को भी अपने नाम किया था।
इसी वजह से यह खबरें आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन (Sanju Samson) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। मगर कुछ लोगों का मानना है कि, इन्होंने खुद से ही अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार कर चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर कर लिया है।
Sanju Samson ने खुद के पैर में मारी कुल्हाड़ी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने खुद से ही खुद को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर कर लिया है। इसी वजह से इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, इन्हें जब केरल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा यह कहा गया था कि, ये डोमेस्टिक क्रिकेट के कैंप में हिस्सा लें। मगर इन्होंने मैनेजमेंट के फैसले को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है.
डोमेस्टिक क्रिकेट को तवज्जो दे रही है बीसीसीआई
पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट के स्टार खिलड़ियों को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा सभी खिलड़ियों को यह पहले से ही हिदायत दे दी गई थी कि, जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट को तवज्जो नहीं देगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसी वजह से अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऊपर चाबुक चलने की संभावना बढ़ गई है।
इस प्रकार का रहा है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 16 मैचों की 14 पारियों में 56.66 की औसत और 99.60 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 510 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अब इसे संयोग कहें या हादसा.. ईशान-पृथ्वी समेत ये 4 खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रहे कप्तान, सबका करियर हुआ बर्बाद