Sanju Samson Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक गई है और उन्हें कप्तान बना दिया गया है। संजू सैमसन को केरल क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और वह हमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
तो आइए जान लेते हैं कि केरल क्रिकेट टीम को इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन अपना पहला मैच किस टीम के साथ खेलना है और इस टीम में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल टीम का हुआ ऐलान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 -26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है संजू सैमसन (Sanju Samson) और अहमद इमरान को।
संजू और इमरान बने हैं कप्तान
SMAT 2025-26 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को केरल क्रिकेट टीम का कप्तान जबकि अहमद इमरान को उपकप्तान बनाया गया है। ज्ञात हो कि संजू पूरे सीजन के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे। संजू को 9 दिसंबर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस दौरान अहमद इमरान ही टीम को लीड करते नजर आएंगे।
Sanju Samson to captain the SMAT Kerala Cricket Team, Youngster Ahammed Imran to be VC. Imran will lead once sanju goes for national duty. Good experiment by Kerala CC pic.twitter.com/pkL0u2N57k
— 𒆜ᴠɪᴋɪɴɢ𒆜 (@honestsporty17) November 22, 2025
संजू के भाई समेत इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए केरल की टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) के भाई सैली सैमसन और उपकप्तान अहमद इमरान के अलावा रोहन कुन्नुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, कृष्ण देवन, अब्दुल बजीथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्ण प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधीश, विग्नेश पुथुर और शराफुद्दीन एनएम को मौका मिला है। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।
26 नवंबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज 26 नवंबर से होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में केरल क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच ओड़िसा के साथ खेलना है, जो कि लखनऊ में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में इस टीम का प्रदर्शन कैसा होगा।
SMAT 2025-26 के लिए केरला क्रिकेट टीम का स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), अहमद इमरान (उपकप्तान), रोहन कुन्नुमल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्ण देवन, अब्दुल बजीथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्ण प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधीश, विग्नेश पुथुर और शराफुद्दीन एनएम।