Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन या ईशान किशन? जानें कौन करेगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरूआत

संजू सैमसन या ईशान किशन? जानें कौन करेगा टी20 वर्ल्ड कप में Team India के लिए अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरूआत

Sanju Samson vs Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक जबरदस्त स्क्वाड चुना गया है, जिसमें कुछ बड़े फैसलों का भी असर देखने को मिला। अभी तक अभिषेक शर्मा के साथ लगातार ओपनिंग करते शुभमन गिल नजर आ रहे थे लेकिन अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिला है।

ऐसे में अब बहस शुरू हो गई है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होना चाहिए। इसका जवाब हम आपको दोनों के आंकड़ों की तुलना कर देने जा रहे हैं। चलिए पहले दोनों के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े जान लेते हैं।

संजू सैमसन का टी20 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

संजू सैमसन या ईशान किशन? जानें कौन करेगा टी20 वर्ल्ड कप में Team India के लिए अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरूआत

टीम इंडिया (Team India) के लिए संजू सैमसन ने टी20 में अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी। हालांकि, तब उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर संजू सैमसन को एशिया कप 2025 के पहले तक लगातार मौके मिले। इसका उन्होंने फायदा भी उठाया और अपने आंकड़ों में काफी सुधार भी किया।

संजू सैमसन अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए  52 मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 44 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 1032 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है। संजू का औसत 25.80 और स्ट्राइक रेट 148.06 का है, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज़ से काफी प्रभावशाली माना जाता है। सबसे खास बात यह है कि संजू के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं, जो यह दिखाता है कि वह बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं।

टीम इंडिया के लिए टी20 में ईशान किशन के आंकड़े

ईशान किशन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में साबित करते हुए एंट्री की थी। एक समय ईशान को नियमित मौके मिल रहे थे लेकिन फिर उन्हें दरकिनार कर दिया गया। हालांकि, अब इस खिलाड़ी की फिर से एंट्री हो गई है। साल 2021 में सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले ईशान के आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं।

टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन अब तक 32 मैच खेल चुके हैं और इन सभी मुकाबलों में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला है। उन्होंने 32 पारियों में कुल 796 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा है। ईशान का औसत 25.67 का है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 124.37 रहा है। हालांकि उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कोई शतक दर्ज नहीं है, लेकिन उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।

ओपनर के रूप में संजू और ईशान में से टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में कौन ज्यादा असरदार

अगर टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में संजू सैमसन के ओपनिंग करते हुए आंकड़ों का जिक्र करें तो उन्होंने 18 पारियों में 32.88 की औसत और 178.03 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक के साथ-साथ एक अर्धशतक भी आया है।

वहीं, ईशान किशन ने ज्यादातर मौकों पर बतौर ओपनर ही भारत के लिए टी20 में खेल है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक 27 पारियों में पारी की शुरुआत करते हुए 24.52 की औसत और 122.37 की स्ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान के बल्ले से 4 अर्धशतक भी आए।

संजू और ईशान के ओपनर के रूप में टीम इंडिया के लिए तालिकानुसार आंकड़े 

खिलाड़ी ओपनिंग पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
संजू सैमसन 18 559 32.88 178.03 3 1
ईशान किशन 27 662 24.52 122.37 0 4

टीम इंडिया के लिए कौन होगा बेहतर विकल्प?

अगर आक्रामक शुरुआत, तेज स्ट्राइक रेट और बड़े स्कोर को प्राथमिकता दी जाए, तो संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ एक खतरनाक ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं। वहीं, लेफ्ट-हैंड कॉम्बिनेशन और निरंतर शुरुआत के लिहाज से ईशान किशन टीम मैनेजमेंट को एक अलग विकल्प देते हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों के पास अपनी-अपनी मजबूती है और फैसला पूरी तरह टीम की रणनीति पर निर्भर करेगा।

FAQs

टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनर के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन में से किसका रिकॉर्ड बेहतर है?
संजू सैमसन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ईशान किशन को किसकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है?
शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया के साल 2026 का पूरा शेड्यूल, जानें कब, कहां और किस टीम से खेलेगी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!