Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन या केएल राहुल! T20 इंटरनेशनल का बेस्ट बल्लेबाज कौन, जानें दोनों के आंकड़े

संजू सैमसन या केएल राहुल! T20 इंटरनेशनल का बेस्ट बल्लेबाज कौन, जानें दोनों के आंकड़े 1

Sanju Samson vs KL Rahul: इन दिनों खिलाड़ियों की तुलना का ट्रेंड काफी चला है और इसीलिए हम भी अपने लेख में टीम इंडिया के संजू सैमसन और केएल राहुल की तुलना करने जा रहे हैं और फिर आपको बताएंगे कि इसमें से बेस्ट T20I बल्लेबाज कौन है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली माने जाते हैं।

हालांकि, मौजूदा समय में संजू सैमसन ही भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं, जबकि केएल राहुल को लगभग तीन साल से नहीं चुना गया है। ऐसे में हम आपको इनके T20 इंटरनेशनल के आंकड़ों की तुलना कर बताएंगे कि बेस्ट बल्लेबाज कौन है।

भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन या केएल राहुल! T20 इंटरनेशनल का बेस्ट बल्लेबाज कौन, जानें दोनों के आंकड़े

केरल से नाता रखने वाले संजू सैमसन ने भारत के लिए अपने T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी। हालांकि, डेब्यू के कुछ साल तक संजू टीम से अंदर-बाहर होते रहे। कई बार उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि मुख्य खिलाड़ियों की वापसी हो जाती थी या फिर किसी अन्य को मौका मिल जाता था। हालांकि, जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने, तब से उन्हें ज्यादा मौके मिलने शुरू हो गए। वहीं, इस बार तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में भी चुना गया है और संभवतः बतौर ओपनर नजर आएंगे।

संजू सैमसन का भारत के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन आंकड़ों के आधार पर प्रभावशाली लेकिन थोड़ा अस्थिर रहा है। उन्होंने 52 मैचों की 44 पारियों में 1032 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा, जबकि औसत 25.80 और स्ट्राइक रेट 148.06 का रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है। संजू ने में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 82 चौके और 58 छक्के जड़े हैं, जिससे उनकी बड़े शॉट खेलने की क्षमता साफ दिखती है। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी दिखी है।

भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने भारत के लिए T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर की थी। शुरुआत में राहुल को तीनों ही फॉर्मेट में मौके मिल रहे थे और उन्होंने काफी अच्छा भी किया लेकिन फिर उनके करियर का ग्राफ डाउन हो गया। फिलहाल राहुल टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं लेकिन टी20 टीम में उन्हें तीन साल से नहीं चुना गया है। राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।

अगर टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के T20 इंटरनेशनल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 72 मैचों की 68 पारियों में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 112 रहा है। उनका बल्लेबाजी औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा है। राहुल के नाम 2 शतक और 22 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने 191 चौके और 99 छक्के भी जड़े हैं।

सैमसन या राहुल – कौन है T20 इंटरनेशनल में बेस्ट?

आंकड़ों और भूमिका—दोनों के आधार पर अगर निष्पक्ष फैसला किया जाए, तो भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में केएल राहुल अभी भी संजू सैमसन से आगे नजर आते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में स्ट्राइक रेट ज्यादा अहमियत रखता है और उस मामले में संजू आगे हैं लेकिन उन्होंने राहुल की तुलना में मैच कम खेले हैं।

ऐसे में अगर ओपनर के रूप में तेज शुरुआत के लिए बल्लेबाज को चुनना है तो इस मामले में संजू सैमसन ज्यादा कारगर होंगे। वहीं, ठोस शुरुआत चाहिए तो फिर राहुल का रिकॉर्ड ज्यादा शानदार है।

FAQs

संजू सैमसन और केएल राहुल में से किसने अपने T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पहले की थी?
संजू सैमसन
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संजू और केएल में से किसका चयन हुआ है?
संजू

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, 5 टी20 मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!