Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू या पंत? कौन सा विकेटकीपर भारत के लिए टी20 में है बेस्ट, ये आंकड़ों से सबकुछ साफ

Sanju Samson or Rishabh Pant? Which wicketkeeper is India's best in T20? These statistics reveal everything.

Sanju Samson vs Rishabh Pant: संजू सैमसन और ऋषभ पंत भारत के दो एलिट विकेटकीपर हैं, जिनकी हमेशा चर्चा चलती रहती है। संजू सैमसन बीते कुछ समय से भारतीय टी20 सेटअप का कंटिन्यू हिस्सा रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत को काफी निराशा झेलनी पड़ी है। इस वजह से ऋषभ पंत के फैंस काफी ज्यादा नाखुश रहते हैं और हमेशा जस्टिस की मांग उठाते रहते हैं।

तो आइए जान लेते हैं कि क्या सही में उनके साथ इंजस्टिस हो रहा है या फिर उनके आंकड़े खराब हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों के टी20 आंकड़ों पर विस्तार से बात करने वाले हैं।

इस साल किया था दोनों ने डेब्यू

भारतीय टी20 टीम की ओर से संजू सैमसन ने सबसे पहले डेब्यू किया था। संजू (Sanju Samson) को साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का चांस मिला। वहीं ऋषभ पंत को 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का चांस मिला। अपने डेब्यू मैच में संजू ने 24 गेंदों में 19 रन बनाए। संजू को उस दौरान सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 6 पर डेब्यू मैच खेला। इस दौरान उन्होंने तीन गेंदों में नाबाद पांच रन बनाए। यानी डेब्यू मैच में संजू को जितनी गेंदे खेलने का अवसर मिला, उसमें वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके।

अब तक दोनों ने बनाए हैं कुल इतने रन

दोनों खिलाड़ियों के अब तक के टी20 करियर पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने तब से लेकर अब तक कुल 51 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में उन्होंने 995 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.51 और स्ट्राइक रेट 137.40 का रहा है। संजू ने इस बीच तीन शतक और तीन ही अर्धशतक जड़े हैं। वह चार बार नाबाद लौटे हैं।

वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 76 टी20 मैचों की 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ का बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन का है। ऋषभ ने 23.25 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऋषभ ने इस दौरान सिर्फ तीन अर्धशतक जड़ा है। यानी ओवरऑल आंकड़ों में संजू का पलड़ा थोड़ा भारी है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते ये 4 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में भारत का दिग्गज भी शामिल

Sanju Samson और Rishabh Pant में से ये खिलाड़ी है बेस्ट

Out of Sanju Samson and Rishabh Pant, Sanju is the best.
Out of Sanju Samson and Rishabh Pant, Sanju is the best.

संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों के ओवरऑल आंकड़े देखने के बाद यह साफ हो गया है कि संजू सैमसन पंत से आगे हैं। मगर इसमें एक छोटा सा ट्विस्ट है। दरअसल, संजू जब से ओपनर बने हैं, तब से उनका रिकॉर्ड बेहतर हुआ है। वरना उससे पहले उनका भी हाल बेहाल था। संजू के ओपनर बनने के बाद उनके करियर में एक अलग ग्रोथ देखने को मिली है।

संजू सैमसन ने ओपनर बनने के साथ ही कुछ ही मैचों के अंदर तीन शतक जड़ दिए और एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बना दिया। लेकिन ऐसे में अगर अब ऋषभ पंत फैंस को लग रहा हो कि यह पंत के साथ नाइंसाफी हुई है। यानी उन्हें ओपन करने का मौका नहीं मिला तो ऐसा नहीं है। ऋषभ ने भी 5 टी20 मैचों में ओपन किया है। मगर उस दौरान वह 100 रनों का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके हैं। यानी स्टेटस और ओवरऑल खेल पर पकड़ के मामले में हम संजू को सर्वश्रेष्ठ बता सकते हैं।

FAQs

संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से कौन बेहतर है?

टी20 में संजू सैमसन के आंकड़े बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: कौन है दोनों में से दुनिया का बेस्ट ODI बल्लेबाज? इन आंकड़ों से सब दूध का दूध पानी का पानी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!