Sanju Samson : राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने सीजन में पिछले 5 मुक़ाबले से जीत का मुँह नहीं देखा था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुक़ाबले में टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज़ करके क्वालीफ़ायर 2 में नहीं जगह बनाई.
राजस्थान रॉयल्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर मिली जीत के बाद जब कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उन्होंने टीम की जीत का श्रेय खुद को न देकर इन दो दिग्गजों को दिया.
पोस्ट मैच में संजू सैमसन ने दिया यह बयान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने के बाद कहा कि
“क्रिकेट और जीवन ने हमें जो सिखाया है वह यह है कि हमारे कुछ अच्छे और कुछ बहुत बुरे चरण होंगे। लेकिन हमें वापस लौटने के लिए चरित्र की जरूरत है। आज हमने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं। गेंदबाजों को श्रेय जाता है, वे हमेशा यह देखते रहते हैं कि विपक्षी बल्लेबाज क्या करेंगे और कौन सी फील्डिंग लगानी है”
कप्तान संजू इन ने दिग्गजों को दिया जीत का श्रेय
कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मुक़ाबले में मिली जीत का पूरा श्रेय टीम के किसी खिलाड़ी को न देकर कुमार संगाकरा और शेन बॉन्ड को दिया और उनके ऊपर बात करते हुए कहा कि
“इसका श्रेय सांगा और गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी जाता है। उन्होंने होटल के कमरों में इन चीजों पर चर्चा करते हुए काफी समय बिताया है”
टीम के इन खिलाड़ियों की भी की जमकर तारीफ़
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, रियान और यशस्वी पर बात करते हुए कहा कि
“अश्विन और बोल्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं। पराग और जयसवाल दोनों ही 22 के हैं और जुरेल भी 22 का हैं। बहुत कम अनुभव के साथ, वे जिस तरह से इस स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं वह अद्भुत है”