Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Sanju Samson IPL के आने वाले मुकाबलों से बाहर, Riyan Parag नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Sanju Samson

Sanju Samson : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में हाई स्कोरिंग मुकाबले से लेकर सुपर ओवर तक के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसे फैंस खूब इंजॉय कर रहे हैं। वहीं, आईपीएल का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले कई बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। ये जानकारी राजस्थान रॉयल्स के खेमे से निकलकर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में आराम कर सकते हैं।

Sanju Samson होंगे टीम से बाहर

Sanju Samson

आईपीएल का 36वां मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच, राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर में खेला जाना है। वहीं इस मुकाबले से पहले ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में आराम कर सकते हैं। दरअसल, संजू चोटिल चल रहे हैं, जिसके कारण खबर आ रही है कि उन्हें इस मुकाबले में बैठाया जा सकता है। वहीं, संजू की जगह पर नए कप्तान की नियुक्ति हो सकती है। हालांकि इस बार टीम रियान पराग पर भरोसा ना कर, एक नए खिलाड़ी को कप्तान बनाने जा रही है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

खबरों की माने तो राजस्थान रॉयल्स इस बार यशस्वी जयसवाल पर दांव खेल सकती है। अगर संजू सैमसन इस मुकाबले से बाहर बैठ जाते हैं, तो टीम यशस्वी जायसवाल को नया कप्तान बना सकती है। बता दें, पिछले दो मुकाबलों से यशस्वी फॉर्म में भी आए हैं। वहीं, अब टीम उनको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। इससे पहले जब संजू सैमसन चोटिल हुए थे, तो उनकी जगह रियान पराग को कप्तान बनाया गया था। हालांकि, रियान की कप्तानी में टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

वहीं, अब इससे आगे बढ़कर टीम यशस्वी जयसवाल पर एक नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है। ये सब महज़ अभी कयास लगाए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आने वाले मुकाबलों में संजू को बैठाया जाता है और यशस्वी को कप्तानी सौंपी जाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: केएल-कोहली भी ऑरेंज कैप के पास पहुंचे, पर्पल कैप पर सिर्फ ये खिलाड़ी, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की अपडेट लिस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!