Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है। संजू सैमसन की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब इन्हें ज्यादातर मौके दिए जाएंगे। टी20 में शतक लगाकर संजू सैमसन मीडिया की सुर्खियों में छा गए और लोग इनकी तुलना कई दिग्गज खिलाड़ियों से करने लगे।

संजू सैमसन (Sanju Samson) डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यहाँ भी इन्होंने कई मर्तबा आतिशी पारियाँ खेली हैं। एक ऐसी ही पारी इन्होंने साल 2019 में खेली थी और इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Sanju Samson ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

6,6,6,6,6,6....... केरला के लिए भी चमके संजू सैमसन, 129 गेंदों पर खेली 212 रन की पारी, जड़े 21 चौके 10 छक्के 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) डोमेस्टिक क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इन्होंने डोमेस्टिक में कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक पारी इन्होंने साल 2019 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 129 गेदों का समाना करते हुए 21 चौकों और 10 शानदार छक्कों की मदद से 212 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 164.34 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019 में केरल और गोवा के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी 8 गोवा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना पाई और इस मैच को केरल की टीम ने 104 रनों से अपने नाम कर लिया।

अफ्रीका दौरे की तैयारी कर रहे हैं संजू सैमसन

टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम के साथ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जुड़े थे। इस दौरान इन्होंने टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभाया था और अब खबरें आ रही हैं कि ये अफ्रीकी दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। जल्द ही इस दौरे के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. 28 चौके, 8 छक्के, वनडे को टी20 समझ बैठे ट्रेविस हेड, महज इतनी गेंदों पर ठोक डाला 230 रन का दोहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...