Sanju Samson

Sanju Samson: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमें टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने के लिए खेल रही हैं। टूर्नामेंट अपने रोमांचक मोड़ पर है।

इसी बीच हम भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले है जिसमें उन्होंने विजय हजारे में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। आईए जानते हैं संजू की उस पारी के बारे में-

विजय हजारे में गरजा था Sanju Samson का बल्ला

Sanju Samson

साल 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में केरल और गोवा के बीच हुए मुकाबले में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गोवा के बल्लेबाजों को धूल चटाते हुए उनको दोहरा शतक जड़ा था। उस मैच में संजू के बल्ले से निकले रन ने गोवा के गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया था।

संजू ने इस मैच में 129 गेंदों में 212 रनों की तूफानी पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे। संजू इस पारी में 212 रन बनाकर नाबाद थे।

Sanju Samson

केरल ने गोवा को 104 रनों से दी थी मात

बता दें साल 2019 के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में गोवा और केरल की टीम में भिड़ंत हुई थी जिसमें केरल की टीम ने टॉस जीतकर गोवा की टीम को गेंदबाजी के लिए बुलाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गोवा की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बस 273 रन ही  बना सकी। इस मैच को केरल की टीम ने 104 रनों से अपने नाम किया।

सैमसन का इंटरनेशनल ODI करियर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का वनडे क्रिकेट शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 16 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 56.66 की शानदार औसत  से 510 रन बनाए हैं।

इसमें सैमसन का 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वनडे इनटरनेशनल क्रिकेट में सैमसन का बेस्ट स्कोर 108 का रहा है।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होने वाले दिग्गज क्रिकेटर के रिप्लेसमेंट का ऐलान, बोर्ड ने 18 साल के बच्चे को स्क्वॉड में दी जगह