Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…’ Sanju Samson ने दिखाया रौद्र रूप, नंबर 3 पर आकर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में कूटे 144 रन

6,6,6,6,6,6,6...' Sanju Samson ने दिखाया रौद्र रूप, नंबर 3 पर आकर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में कूटे 144 रन 1

Sanju Samson: दांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के सबसे काबिल खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनकी काबीलियत को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप की टीम में मौका दिया है। वह एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। कई बार ऐसा हुआ जब संजू ने भारत के लिए विनिंग पारी खेली है। उन्होंने घरेलू से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक दिग्गज से दिग्गज गेंदबाज को अपनी बल्लेबाजी से परेशान किया है।

कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने एक बार एक मैच में किया था। जब एकदिवसीय मैच में संजू (Sanju Samson) ने महज 31 गेंदों पर ही तूफारनी पारी खेलकर 144 रन ठोक डाले थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था। तो आईए जानते हैं संजू की उस पारी के बारे में-

Sanju Samson ने महज 31 गेंदों पर ठोके 144 रन

Sanju Samson

दरअसल, यह मैच आज नहीं बल्कि आज से लगभग 6 साल पहले अक्टूबर 2019 में खेला गया था। भारत के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में केरला और गोवा के बीच हुए मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यह शानदार पारी खेली थी।

उन्होंने इस मैच में केरला के खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 129 गेंदो का सामना करते हुए 212 बन बनाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजू ने गोवा के खिलाफ महज 31 गेंदो मे 144 रन ठोक डाले थे। उन्होंने यह स्कोर केवल बाउंड्री से ही बनाए थे अर्थात 21 चौके और 10 छक्के (21*4= 84 + 10*6= 60) की मदद से 144 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की आखिरी सीरीज, तो नए उपकप्तान को मौका, Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

6,6,6,6,6,6,6...' Sanju Samson ने दिखाया रौद्र रूप, नंबर 3 पर आकर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में कूटे 144 रन 2

बता दें गोवा बनाम केरला के बीच हुए इस मैच में केरला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्रीज पर उतरी संजू सैमसन की केरला ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 377 रन बना डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 273 रन ही बना पाई। अंत में रॉबिन उथ्थप्पा की कप्तानी में वाली टीम ने मैच को गोवा को 104  रनों से मात दी। बता दें मैच में संजू सैमसन नाबाद रहे थे।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपनी सेवा वनडे और टी20 में की है। संजू ने वनडे में 16 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

वहीं उन्होंने 42 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 861 रन बनाए हैं। बता दें संजू ने पिछले साल टी20 में एक अद्भुत कारनामा किया था। उन्होंने पिछले साल लगातार एक के बाद एक टी20 शतक जड़े थे। जिसके बाद चारों ओर संजू की ही विरगाथा गाई जा रही थी। ज्ञात हो कि टी20 में संजू सैमसन के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं।

FAQs

संजू सैमसन ने कितने ODI मैच खेले हैं?
संजू सैमसन ने 16 ODI मैच खेले हैं।
संजू सैमसन को टीम इंडिया में कब डेब्यू मिला था?
संजू सैमसन को टीम इंडिया में साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाउ टी20 टीम में डेब्यू मिला था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में गेंद नहीं बल्ले से चमक गये रविन्द्र जडेजा, खेल डाली 331 रन की पारी, जड़े 29 चौके 7 छक्के

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!