Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन बनाम ईशान किशन: बतौर विकेटकीपर दोनों के टी20 आंकड़ों की तुलना? जानें कौन निकल रहा बेस्ट

Sanju Samson vs Ishan Kishan: A comparison of their T20 statistics as wicketkeepers? Find out who is performing better.

Sanju Samson vs Ishan Kishan: संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। दोनों ने इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई मैचों में दमदार जीत दिलाई है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दोनों खिलाड़ियों के टी20 आंकड़ों की तुलना करने जा रहे हैं। तो आइए एक बार दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों की तुलना कर लेते हैं।

Sanju Samson के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

Sanju Samson's T20 International statistics
Sanju Samson’s T20 International statistics

संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 53 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 1042 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 111 रन का है। उनके बल्ले से तीन शतक और तीन ही अर्धशतक आए हैं। संजू ने 25.41 की औसत और 148.01 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 84 चौके और 58 छक्के आए हैं।

इस बीच संजू जिस मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले हैं, उनकी संख्या 37 है और इन 37 मैचों की 30 पारियों में उन्होंने 753 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 111 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। उन्होंने 27.88 की औसत और 153.98 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Ishan Kishan के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

27 साल के ईशान किशन के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो अब तक उन्होंने इंडिया के लिए केवल 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 804 रन बनाए हैं इस दौरान ईशान का औसत 25.12 और स्ट्राइक रेट 124.65 का रहा है। इस बीच ईशान ने 89 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 81 चौके जबकि 36 छक्के आए हैं।

इस बीच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 16 मैच खेले हैं और इन 16 मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 24.60 की औसत और 120.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 369 रन बनाए हैं। 89 के बेस्ट स्कोर के साथ इस बीच उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान: टी20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री में किस टीम के पास अधिक जीत, जानें किसका रहा हैं इस टूर्नामेंट में दबदबा

संजू सैमसन बनाम ईशान किशन

संजू सैमसन और ईशान किशन के आंकड़ों पर नजर डालने के बाद यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ईशान किशन अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर सके हैं। वही संजू ने खुद की काबिलियत का लोहा मनवा रखा है। लेकिन मौजूदा समय में दोनों भारत के लिए टी20 खेल रहे हैं और दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल रहा है।

ऐसे में देखना होगा कि अब कौन किस तरीके का प्रदर्शन करेगा, क्योंकि अभी से ही इनके आगे की तस्वीर साफ होगी कि यह और खेल पाएंगे या यही करियर का लगभग अंत हो जाएगा।

FAQs

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

बाबर आज़म

यह भी पढ़ें: माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!