Sanju Samson was cheated once again, he will not get a place in Champions Trophy 2025, it is confirmed

Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ हमेशा से धोखा होता रहा है। बीसीसीआई उन्हें काफी कम मैचों के लिए ही टीम में जगह देती है। हालांकि पीछे कुछ समय से वह लगातार टीम का हिस्सा बन रहे हैं। साथ ही अपने बल्ले से आग भी उगल रहे हैं, जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। चूंकि हाल ही में पीटीआई ने यह कन्फर्म कर दिया है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना जाता मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Sanju Samson को फिर नहीं मिलेगा टीम में मौका

Sanju Samson

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने बीते 5 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक जड़े हैं। उनके शतक की सबसे ख़ास बात यह है कि यह तीनों शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिले हैं, जिसमें अक्सर खिलाड़ी 50-60 रन ही बना पाते हैं। यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही थी कि वह टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं। मगर पीटीआई की मानें तो उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा। खबरों के अनुसार ऋषभ पंत और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

राहुल और पंत को मिल सकता है मौका

बता दें कि केएल राहुल और ऋषभ पंत को कई आईसीसी टूर्नामेंट्स का तजुर्बा है। इस वजह बीसीसीआई उन्हें पहले मौका दे सकती है। हालांकि अभी जब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मौजूदा जानकारी के अनुसार 18 या 19 जनवरी को टीम का ऐलान किया जा सकता है।

कुछ ऐसा है संजू का ओवरऑल रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 108 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा 37 टी20 मैचों की 33 पारियों में उन्होंने 27.93 की औसत से 810 रन बनाए हैं। इसमें भी उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को बाहर करने की चल रही है साजिश!, खुद बोर्ड ने टीम से बाहर करने के लिए की सारी हदें पार!