भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बतौर कप्तान खेल रहे हैं। इसके पहले ये शुरुआती 3 मुकाबलों में शामिल नहीं हो पाए थे और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे थे।
इस सीजन बतौर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेल रहे हैं और इस मुकाबले में इन्होंने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद इन्हें बीसीसीआई के द्वारा सजा भी सुनाई जा सकती है। संजू सैमसन की इस बचकानी हरकत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके साथ ही इन्हें लोग अच्छे व्यवहार की सलाह दे रहे हैं।
Sanju Samson ने की बचकानी हरकत

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस मुकाबले में संजू सैमसन पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की गेंद को कवर के ऊपर मारने की कोशिश में सर्किल में मौजूद श्रेयस अय्यर को अपना कैच थमा बैठे।
आउट होने के बाद संजू सैमसन ने अपने बैट को उछाला और ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और ये वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल होने लगा। संजू ने इस मुकाबले में 26 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। संजू जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो इनके समर्थकों को लग रहा था कि, ये बड़े स्कोर बना सकते हैं।
SANJU SAMSON IS NOT HAPPY FOR THAT MISTAKE pic.twitter.com/LGR4e9BW8K
— SmithianEra (@NivedhM38443) April 5, 2025
भारी जुर्माना लगा सकती है बीसीसीआई
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की मैदान में की गई हरकत की वजह से इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि, इन्होंने खेल भावना का पालन नहीं किया है और इसी वजह से बीसीसीआई के द्वारा इनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
साल 2019 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसी प्रकार से बल्ले को उछला था और उनके ऊपर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैच समाप्त होने के बाद मैच रेफरी इन्हें सजा देंगे।
इसे भी पढ़ें – धोनी के रहते इतना बुरा हाल, ऐसी उम्मीद नहीं थी, अकेले CSK की तरफ से बने 7 शर्मनाक रिकॉर्ड्स, तो 3 में DC का बड़ा कीर्तिमान