संजू सैमसन IPL 2025 में होंगे CSK के नए कप्तान, ऋतुराज नहीं बल्कि अपने फेवरेट खिलाड़ी को राजस्थान को दे रहे धोनी 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. हालाँकि, पिछले कई सीजन से वे टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और इस दौरान एक बार अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुँचाया है.

ऐसे में पिछले कुछ सालों से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही और इसी वजह से संजू को राजस्थान रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स की उनके ऊपर नजर है और वे संजू को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं और उन्हें कप्तान भी बना सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK का निराशाजनक प्रदर्शन

दरअसल, पिछले सीजन से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी ने छोड़ दी थी और युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान नियुक्त किया गया था. हालाँकि, उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक का रास्ता भी तय नहीं कर सकी थी.

ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई अपना कप्तान बदल सकती है और इसके लिए संजू (Sanju Samson) एक मजबूत उम्मीदवार हैं. गायकवाड़ भले ही आईपीएल 2024 के दौरान बल्ले से हिट रहे थे लेकिन कप्तानी में फ्लॉप रहे थे.

Sanju Samson को बनाया जा सकता है कप्तान

संजू सैमसन IPL 2025 में होंगे CSK के नए कप्तान, ऋतुराज नहीं बल्कि अपने फेवरेट खिलाड़ी को राजस्थान को दे रहे धोनी 2

सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं और अगर ऐसे में वे किसी अन्य टीम में शामिल होते हैं, तो वे कप्तानी जरूर करना चाहेंगे। अगर वे चेन्नई में शामिल होते हैं, तो गायकवाड़ को हटाया जा सकता है और ये जिम्मेदारी संजू को सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब संजू के चेन्नई में जाने को लेकर खबर सामने आई है बल्कि इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं. हालाँकि, उस समय कुछ कारणों की वजह से चेन्नई में शामिल नहीं हो सके थे लेकिन इस बार टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

Sanju Samson के बदले इस खिलाड़ी को मांग सकती है राजस्थान

अगर राजस्थान की बात करें तो वे सैमसन के बदले में ऋतुराज गायकवाड़ को बिल्कुल भी अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उनके पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के रूप में बेहतरीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.

ऐसे में वे एक और टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं चाहेंगे। सैमसन के बदले में रॉयल्स की टीम स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे के साथ ट्रेड कर सकती है क्योंकि वे पहले भी RR की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: दादागिरी पर उतारू हुए गौतम गंभीर, शतक पर शतक लगाने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को बांग्लादेश सीरीज में लेने से किया मना