टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से क्रिकेट के दोनों ही सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार खेल दिखाया है।
अब कहा जा रहा है कि, अगर कोई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड सीरीज में खेलते हुए चोटिल भी हो जाता है तब भी इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Sanju Samson को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से जब भी भारतीय टीम का ऐलान किया जाता है तो उसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को आखिरी विकल्प के रूप में मौका दिया जाता है। इसी वजह से जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया तो फिर इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि, अगर कोई खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो जाता है तो फिर भी इन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया जाता तो फिर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें मौका दिया जाएगा।
लिस्ट ए में शानदार है तिलक वर्मा के आंकड़े
22 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत साल 2019 में की थी। तब से लेकर अब तक तिलक ने लिस्ट ए में 36 मुकाबले खेले है। इन 36 मुकाबलो में तिलक वर्मा ने 48.19 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1494 रन बनाए है। वहीं इस दौरान तिलक वर्मा ने 5 शतकीय और 8 अर्धशतक लगाए है।
इसे भी पढ़ें – राहुल-जायसवाल की छुट्टी तो कुलदीप भी बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन से उतरेगा भारत