Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए इंग्लैंड टी20 सीरीज काफी खराब रही. संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में खेले 5 मुकाबले में महज 51 रन बनाए थे. संजू सैमसन के इसी प्रदर्शन के चलते अब उन्हें टी20 टीम से बाहर करने की मांग हो रही है.

इसी बीच हम आपको संजू सैमसन (Sanju Samson) के द्वारा घरेलू वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें संजू सैमसन ने 31 गेंदों पर 144 रन ठोक दिए थे.

गोवा के खिलाफ संजू सैमसन ने खेली थी 212 रनों की पारी

Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते है. केरल के लिए ऐसे तो उन्होंने कई मैच विनिंग पारी खेली है लेकिन उसके बावजूद हम आपको संजू सैमसन के द्वारा गोवा के खिलाफ खेली गई 212 रनों की पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें संजू ने गोवा के गेंदबाजों को मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए.

संजू सैमसन (Sanju Samson) के इसी बल्लेबाजी की बदौलत ही केरल की टीम ने गोवा के सामने मुकाबला जीतने के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था. संजू सैमसन की इस पारी की बात करें तो उन्होंने अपनी इस 212 रनों की पारी में 21 चौके और 10 छक्के की मदद 144 रन ठोके थे.

Sanju Samson

लिस्ट ए में बेहतरीन है संजू के आंकड़े

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लिस्ट ए क्रिकेट में 128 मुकाबले खेले है. इन 128 मुकाबलो में संजू सैमसन ने 33.85 की औसत और 90.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3487 रन बनाए है. संजू सैमसन के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने इस दौरान अपने बल्ले से 3 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारी खेली है.

संजू सैमसन ने आखिरी बार साल 2023 में खेला था वनडे मुकाबला

संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था. साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलते हुए संजू सैमसन ने अपने आखिरी मुकाबले में 114 गेंदों पर 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बावजूद अब संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4…… रियान पराग ने वनडे मुकाबले में मचाई अफरातफरी, मात्र 24 गेंदों पर ही बना डाले 120 रन