रातोंरात चमकी संजू सैमसन की किस्मत, अचानक दूसरे टेस्ट के लिए टीम में हुई एंट्री 1

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत इस समय काफी अच्छी चल रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में मात्र 40 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया है और अब उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका मिल गया है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को दूसरे मुकाबले के लिए टीम में मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि वह वहां पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Sanju Samson की चमकी किस्मत

sanju samson

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय भारतीय टी20 टीम का लगातार हिस्सा बने हुए हैं और अब टीम इंडिया (Team India) को अपना अगला टी20 मैच 8 नवंबर को खेलना है, जोकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा।

इस मुकाबले में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक गई है और उन्हें रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया है। संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में अपनी घरेलू टीम केरल की ओर से खेलने का मौका मिला है और वह 18 अक्टूबर को खेलते दिखाई दे सकते हैं।

18 अक्टूबर को खेलते दिखाई दे सकते हैं संजू सैमसन

बता दें कि 18 अक्टूबर को केरल की टीम कर्नाटक की टीम से भिड़ने वाली है। यह मुकाबला केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन (Kerala Cricket Association) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) और मीडियम पेसर एन.पी. बेसिल को दूसरे दौर के मैच के लिए केरल रणजी ट्रॉफी टीम (Kerala Ranji Trophy Team) में शामिल करने का फैसला किया है।

ऐसे में जब संजू को टीम में शामिल किया गया है तो उनके खेलने के भी काफी आसार हैं। अगर संजू इस मैच में अच्छा करते हैं तो आने वाले समय में वह भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में भी जगह बना सकते हैं। ज्ञात हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में 106 और 45 रनों की पारी खेलकर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के दोस्त का हुआ पृथ्वी शॉ वाला हाल, इस एक गलती के कारण हमेशा के लिए टीम इंडिया से हुआ बाहर