Sanju Samson

टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को अपने धांसू फील्डिंग करते हुए जरूर देखा होगा. टीम इंडिया तो बहुत बड़ी बात हो गई आज आपको भारत के एक ऐसे खिलाड़ी से मिलाएंगे जो आसमान में उड़ कर कैच पकड़ लेता है. ये खिलाड़ी कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है, बल्कि रणजी खेलने वाला एक लड़का है.

इस खिलाड़ी ने ऐसा कैच पकड़ है जिसे देख कर आप भी कहेंगे वह क्या कैच पकड़ है. इस खिलाड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिसकी हो रही खूब तारीफ.

कुन्नूमल ने पकड़े शानदार कैच

Sanju Samson

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का चहीता छोटा भाई है. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रोहन कुन्नूमल हैं. रोहन कुन्नूमल केरल के लिए मैच खेलते हैं. और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी केरल की टीम से खेलते हैं. रोहन कुन्नूमल भी संजू सैमसन को अपना बड़ा भाई मानते हैं. रोहन कुन्नूमल ने रणजी के फाइनल मुकाबले में अक्षय करनेवर का ऐसा कैच पकड़ा जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल उन्होंने एक नामुमकिन कैच को उड़ कर पकड़ लिया.

केरल और विधर्भ के बीच चल रहा फाइनल मैच

आपको बता दें विदर्भ और केरल के बीच रणजी फाइनल चल रहा है. इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. वहीं विदर्भ की ओर से दानिश ने शानदार पारी खेली. इसके साथ ही करुण नायर ने भी तगड़ी बल्लेबाजी की हालांकि वो शतक से चुक गए.

बता दें करुण नायर को भी रोहन कुन्नूमल ने ही रन आउट किया था. वो लगातार अच्छे फॉर्म में है. वहीं इस लेख के लिखे जाने तक केरल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना 2 विकेट गवा दिया. केरल की ओर से आदित्य अच्छी और सुझबुझ वाली बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Also Read : रिवर्स स्विंग इजात करने वाला पाकिस्तानी दिग्गज बोला, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया का ऑल टाइम नंबर-1 गेंदबाज….