Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब बहुत कम समय बचा है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का सेलेक्शन करना मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनके सहयोगियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द है। हालांकि इस सिरदर्द के बीच टीम का गठन हो चुका है।
इस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी मौका दिया गया है। साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया वहीं ऋषभ पंत को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है जोकि थोड़ा हैरान करने वाला है। तो आईए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या गठित हुई टीम इंडिया-
Champions Trophy के लिए गठित हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई में खेलना है। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। संजय क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी कमेंट्री के जरीए क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। बता दें संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है।
संजय मांजरेकर ने टीम में दी सरफराज-संजू को जगह
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बल्लेबाज सरफराज खान को जगह दी है, हालांकि इन खिलाड़ियों को इन्होंने बैकअप के दौर पर टीम में सामिल किय है। मांजरेकर का सरफराज खान को टीम में जगह देना हैरान करने वाला फैसला है। बता दें सरफराज खान ने अभी तक टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
पंत हुए बाहर राहुल को मिली एंट्री
इस बडे़ टूर्नामेंट के लिए सरफराज ने स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाहर दिया है और उनकी जगह बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में जगह दी है। इसके साथ ही नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। पंत को टीम में जगह ना देना थोड़ा हैरान कर देने वाला था।
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
रिजर्व प्लेयर
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’ IPL 2025 से पहले ही खूंखार बना ये RCB का ये खिलाड़ी, 6 छक्कों की मदद से कूट डाले 68 रन