चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए एक्सपर्ट्स ने टीम इंडिया का चयन करना शुरू कर दिया है. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपने हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुन रहे है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमणियम बद्रीनाथ ने भी टीम चुनी है और उन्होंने अपनी टीम में कई हैरानी भरे चयन किये है. उन्होंने टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बद्रीनाथ ने अपनी टीम में किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी है.
बद्री ने रोहित को बनाया कप्तान
बद्रीनाथ ने अपनी टीम में इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को ही दी है. रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उन्होंने सिडनी में हुए बॉर्डर गावस्कर के आखिरी मैच में न खेलने का फैसला किया था. लेकिन वाइट बॉल में उनकी फॉर्म चिंता का विषय नहीं है इसलिए उन्होंने उन्हें कप्तान चुना है. वहीँ उन्होंने अपनी टीम में युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है इसलिए उन्होंने उन्हें भी टीम में रखा है.
Champions Trophy के लिए बद्री ने जडेजा को नहीं दी जगह
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा बद्रीनाथ की टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है. रविंद्र जडेजा ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे में वर्ल्ड कप में ही खेला था उसके बाद से वो एक भी मैच नहीं खेला है. उन्होंने वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें बद्रीनाथ ने अपनी टीम में नहीं चुना है ये थोड़ा समझ से परे है. जडेजा की जगह पर उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया है. सुन्दर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली थी जहाँ पर उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था फिर भी उन्हें टीम में मौका दिया गया है.
सूर्या नहीं बना पाये बद्री की टीम में जगह
वहीँ टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बद्रीनाथ की टीम में जगह बनाने सफल नहीं हुए है. सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें उसके बाद टीम से ड्राप कर दिया गया था. और वो अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए है इसी वजह से बद्रीनाथ ने उन्हें अपनी टीम में मौका नहीं दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बद्रीनाथ की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुन्दर.