टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम का एलान जल्द किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए कई हैरानी भरे फैसले लिए जा सकते है. जिसमें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को टीम से ड्राप किया जा सकता है और गौतम गंभीर के पसंद के खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल की हो सकती है Team India में वापसी
आपको बता दें, कि टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की इस सीरीज से वापसी हो सकती है. गिल पिछले कुछ समय से टी 20 क्रिकेट से दूर चल रहे है. उनको होम टेस्ट सीजन और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर को देखते हुए टी 20 क्रिकेट से आराम दिया गया था. लेकिन अब वो इस सीरीज से वापसी कर सकते है. गिल के आने पर संजू को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.
अभिषेक शर्मा हो सकते हैं ड्राप
वहीँ जायसवाल भी इस सीरीज से वापसी कर सकते है, जायसवाल को भी टी 20 क्रिकेट में आराम दिया गया था लेकिन अब टीम इंडिया का टेस्ट सीजन ख़त्म हो गया है इसलिए उनकी वापसी हो सकती है. जायसवाल को अभिषेक शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है. अभिषेक ने पिछले दो मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन उसके पहले उनका प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा था इसलिए उनको मौका दिया जा सकता है.
कब हैं मैच
इस सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में और पांचवा मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टी 20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह