टीम इंडिया में डेब्यू करते ही सबका चहेता बन चुका संजू का दोस्त, अब तो 10 मैचों में भी बनाए 0 फिर भी नहीं होगा टीम इंडिया से बाहर 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो डेब्यू करते ही टीम मैनेजमेंट और कप्तान के चहेते बन जाते हैं. इसी कड़ी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का दोस्त भी अब सबका चहेता बन चुका है और अब वो प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं हो सकता है.

बता दें कि कुछ प्लेयर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. वे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और उसके बाद उन्हें बस कुछ मैचों में मौका मिल पाता है और उसके बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

टीम इंडिया में डेब्यू करते ही सबका चहेता बन चुका संजू का दोस्त, अब तो 10 मैचों में भी बनाए 0 फिर भी नहीं होगा टीम इंडिया से बाहर 2

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहले किसी भी टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन इंडिया ‘डी’ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.

हालाँकि, इंडिया ‘सी’ के खिलाफ मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया, जबकि पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर रखा गया और उनके साथ यही होता रहता है, जब उन्हें हमेशा ही टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहा है.

Sanju Samson का दोस्त बन चुका है सबका चहेता

दरअसल, हम यहाँ पर संजू (Sanju Samson) के जिस दोस्त की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में आईपीएल में खेलने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) हैं. पराग अब टीम इंडिया के लिए भी चहेते बन चुके हैं और वे भारत के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू कर चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

पराग को दलीप ट्रॉफी में भी शुभमण गिल की कप्तानी वाली इंडिया ‘ए’ की अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है लेकिन दूसरी तरफ संजू स्टैंड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर इस तरह से देखें तो पराग हर किसी के चहेते बन चुके हैं.

जिम्बाब्वे में खराब प्रदर्शन के बाद भी श्रीलंका दौरे पर मिला मौका

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम की तरफ से पराग को डेब्यू करने का मौका मिला था. रियान ने इस दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला.

पराग इस दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने गेंद से एक मैच में 3 विकेट हासिल किए थे. यही नहीं इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ रियान को आखिरी वनडे मैच में मौका दिया गया था.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी की प्लेइंग 11 से हुआ कंफर्म, इन 3 खिलाड़ियों को गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका