Mitchell Santner: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पिन गेंदबाजों के चंगुल में कीवी बल्लेबाजों को फसा कर मुकाबला 44 रनों से अपने नाम किया और अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया.
वहीं मुकाबले के बाद जब मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) पोस्ट मैच में आए तो उनके बयान से उनका दर्द साफ़ झलक रहा था. ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि इंडिया से शिकस्त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्या कहा तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
मिचेल सैंटनर ने बताई हार की वजह
टीम इंडिया ने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में मिली 44 रनों की हार पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि
“हमने जितना सोचा था गेंद उससे काफी अधिक घूमी और उन्होंने अपने 4 क्वालिटी स्पिन बॉलर से हम पर दवाब बनाया”
कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के बयान से यह साफ़ होता है कि उन्होंने इस हार का मुख्य कारण स्पिन गेंदबाजों को खेलने में हुई विफलता को माना है.
सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर भी मिचेल सैंटनर ने कही यह बात
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब 5 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सेमीफाइनल लाहौर में खेलेगी. ऐसे में कप्तान ने इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा कि
“कुछ गति और उछाल वाले विकेटों पर, उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं?”
उनके बयान से साफ़ हो रहा है कि वो अपने कीवी बल्लेबाज को अब साउथ अफ्रीका की पेस बैटरी से सँभालने का मौका देने की बात कर रहे है.
पहली बार ICC इवेंट में कप्तानी कर रहे है सैंटनर
सैंटनर की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद न्यूजीलैंड की वाइट बॉल की कप्तानी मिली है. ऐसे में बतौर कप्तान सैंटनर (Mitchell Santner) के लिए यह पहला मौका जब वो किसी ICC इवेंट में कप्तानी कर रहे है. वहीं उनके कप्तानी में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले ही टूर्नामेंट में टीम को सेमीफाइनल स्टेज तक पंहुचा दिया है.