IPL: आईपीएल 2025 (IPL) को शुरू हुए एक हप्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और इस सीजन कई आश्चर्यजनक नतीजों ने सभी को चौंकाया है. लेकिन इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मुंबई फ्रैंचाइज़ी की टीम खरीदा ली है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और उन्होंने कौन सी टीम को खरीदा है.
ग्लोबल इ क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा ने खरीदी फ्रैंचाइज़ी
सारा तेंदुलकर ने “ग्लोबल इ क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL)” में मुंबई की फ्रैंचाइज़ी खरीदी है. ये दुनिया की सबसे बड़ी इ क्रिकेट और मनोरंजन की लीग मानी जाती है. ये इस “इ क्रिकेट लीग” का दूसरा सीजन है. ये एक रियल क्रिकेट गेम है और इसे अभी तक 300 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है. इस लीग की शुरुआत के बाद से खिलाड़ियों की इसमें काफी दिलचस्पी बढ़ गयी है.
पहले सीजन के बाद से अब तक लोगों की रूचि इसमें 5 गुनी से ज्यादा बढ़ चुकी है. इस लीग में मुंबई के अलावा 3 अन्य टीमें भी हिस्सा लेती है. जिसमें दुबई वाइपर्स और दिल्ली शार्क्स और सिडनी पैंथर्स हिस्सा लेती है. दरअसल सारा की टीम का नाम मुंबई ग्रीज़लेस है.
इ क्रिकेट लीग के प्रति बढ़ रही है लोगों की दीवानगी
इस लीग के पहले सीजन में 2 लाख लोगों ने रजिस्टर किया था जबकि इस बार ये संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है. इस बार इस लीग के लिए 9 लाख 10 हज़ार लोग रजिस्टर कर चुके है. इस लीग की लाइव स्ट्रीमिंग भी हुई थी जहाँ इसे जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर 2.4 मिलियन मिनट की स्ट्रीमिंग के साथ 70 मिलियन से ज्यादा अन्य प्लेटफार्म पर लोगों ने देखा गया था. सारा तेंदुलकर का मुंबई फ्रैंचाइज़ी में हिस्सा लेना उनका क्रिकेट और ई स्पोर्ट्स के प्रति उनके जुड़ाव को दिखाता है.
मुंबई फ्रैंचाइज़ी को खरीदने पर काफी खुश है सारा
सारा तेंदुलकर ने मुंबई की फ्रैंचाइज़ी ख़रीदने के बाद कहा था कि, “मैं काफी खुश हूँ और मेरे परिवार का क्रिकेट से गहरा सम्बन्ध है और इ स्पोर्ट्स में संभावनाओं को तलाशना काफी रोमांचित करने वाला होगा. GEPL में फ्रैंचाइज़ी खरीदना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. जो इस खेल और शहर के प्रति मेरे प्रेम को दर्शाता है.
Also Read: जिस टीम ने सड़क से उठाकर बनाया सुपरस्टार, उसी टीम का साथ छोड़ रहे यशस्वी जायसवाल