गंभीर (Gambhir): भारतीय टीम को अभी हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना टूट गया। टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी है। जिसके बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना भी हो रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं था। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई तरीके की खबरें आ रही थीं। वहीं, अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी को हैरान करते हुए बड़ा बयान दिया है। गंभीर (Gambhir) ने सरफराज खान के ऊपर बड़ा ही संगीन आरोप लगाया है।
Gambhir ने लगाया संगीन आरोप!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि, गंभीर के कई बयान हैं जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच गंभीर ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सरफराज खान पर एक बड़ा आरोप लगाया है और हेड कोच का मानना है कि, सरफराज खान ने ही मीडिया में ड्रेसिंग रूम की बात शेयर की हैं।
गंभीर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को गुट में बट गए हैं। कुछ का मानना है कि, सरफराज के ऊपर गंभीर झूठा आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कुछ फैंस गंभीर की बातों का यकीन कर रहें हैं और उनका मानना है कि, सरफराज के ऊपर बड़ी कार्यवाही की जाए।
टीम इंडिया से किए जा सकते हैं बाहर
सरफराज खान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब गंभीर के बड़े आरोप के बाद सरफराज खान को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। सरफराज खान अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका नहीं दिया जा सकता है। सरफराज खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया से शेयर करने के चलते उनके ऊपर बीसीसीआई अब बड़ा एक्शन भी ले सकती है।