Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर थी। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए थे, वहीं मैनचेस्टर में खेला गया एक मुकाबला ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने ओवल के मैदान में जीत हासिल कर इस पूरी सीरीज को ड्रॉ कर दिया।
यह पूरी सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं अब इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला पड़ाव पार करना है। यह अगला पड़ाव होने वाला है वेस्टइंडीज के साथ। वेस्टइंडीज के साथ भारतीय टीम खेलने वाली है, जिसके लिए 17 सदस्यों की टीम का चयन अभी से ही शुरू हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि इनमें किन खिलाड़ियों की वापसी होगी और कौन होगा टीम से बाहर।
कब होगा मुक़ाबला
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम (Team india) का अगला पड़ाव वेस्टइंडीज के साथ मुकाबला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा मुकाबला भारतीय टीम अपने ही मैदान में खेलेगी, यानी कि वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह पहला मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम में तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। इस टीम में टीम इंडिया (Team india) के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान दोबारा से शामिल हो सकते हैं। बता दें, हाल ही में वजन घटाने को लेकर सरफराज खान काफी सुर्खियों में रहे थे। वहीं यह माना जा रहा है कि उनकी वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकती है।
इसके साथ इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की भी वापसी हो सकती है। इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया (Team india) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है। काउंटी क्रिकेट में ईशान किशन ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
कौन खिलाड़ी होंगे बाहर
टीम से बाहर होने की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर गए कुल तीन खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं होने वाले हैं, जिसमें से पहले नाम आता है टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का। उन्हें एक लंबे समय बाद टीम में मौका मिला, लेकिन वह मौके को अच्छे से भुना नहीं पाए। इसके बाद यह माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
इसके साथ ही इस टीम में शामिल साई सुदर्शन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, ऋषभ पंत की चोटिल होने के बाद इस टीम में जगदीशन को शामिल किया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज टेस्ट में जगदीशन की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
संभावित Team Indiia
शुबमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, सरफ़राज़ खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें : ‘6,6,6,6,6,6,6…’, T20I में धोनी के चेले का नया कारनामा, बिना सिंगल-डबल के ठोके 96 रन, कंगारुओं के उड़ाए होश