टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ये बुरी तरह से असफल हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लगातार भारतीय टीम में मौके दिए जा रहे हैं। मगर अब खबरें आ रही हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया यह खिलाड़ी अब जल्द ही इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगा।
ये खिलाड़ी करेगा KL Rahul को रिप्लेस
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हीं के कलिबर के खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है। सरफराज खान को भी मैनेजमेंट ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका दे दिया गया है।
बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं सरफराज खान
अगर बात करें केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट मानें जाने वाले सरफराज खान के बारे में तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। ये मीडिया ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, ये बतौर विकेटकीपर भी केएल राहुल को हर एक प्रारूप से रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही ये जरूरत पड़ने पर लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।
कुछ इस प्रकार है करियर
अगर बात करें सरफराज खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 49 प्रथम श्रेणी मैचों की 73 पारियों में 67.20 की औसत से 4167 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने फर्स्ट क्लास में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली प्रीमियर लीग से 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका