Sarfaraz Khan created chaos in Ranji, created history and played an inning of 275 runs, hit 30 fours and 7 sixes.

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) वो खिलाड़ी जिसे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टीम में एंट्री तो हो गई लेकिन अब तक उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में सरफ़राज़ की तूती बोलती है और वो तेजी से रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। भले ही टीम इंडिया में मिले मौके को वो भुना नहीं पाएं हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका भौकाल देखते बनता है। रणजी के एक मैच में उन्होने ऐसा कोहराम मचाया था कि जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे।

रणजी में Sarfaraz Khan की बावली पारी

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) भारत के पूर्व क्रिकेटर नौशाद खान के बेटे हैं। नौशाद को क्रिकेट जगत में उतनी सफलता हासिल नहीं हुई, तो उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने की ठान ली। उनके दो बेटे हैं, सरफ़राज़ और मुशीर। दोनों ही बड़े बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यूँ कहें, बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभानल्लाह। सरफ़राज़ ने जब टीम इंडिया में डेब्यू किया तो उनके पिता भी वहां मौजूद थे और वो इस क्षण को देखकर भावुक भी हो गए थे।

Advertisment
Advertisment

खैर आज हम सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) की एक बावली पारी के बारे में हम आपको बताएंगे, जो उन्होंने रणजी में साल 2022 में फ़रवरी के महीने में खेली थी। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक जड़ा था।

जब Sarfaraz Khan ने जड़ा दोहरा शतक

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने आज से दो साल पहले सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। सरफ़राज़ ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था। सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 401 गेंदों का सामना किया और 275 रन की तूफानी पारी खेली।

sarfaraz khan

इस दौरान सरफ़राज़ ने 7 छक्के और 30 चौके भी लगाए। टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 68.57 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। सरफ़राज़ ने जो रन बनाए, उसका फायदा टीम को हुआ और पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाए। हालांकि, इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और ये ड्रॉ रहा।

Advertisment
Advertisment

डेब्यू के बाद से अब तक मैच नहीं खेले हैं Sarfaraz Khan

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने उस सीरीज में 3 मुकाबले खेले और 5 पारियों में 200 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अब तक 79.36 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं हो पाई है। वजह है केएल राहुल की वापसी। यही कारण है कि सरफराज़ अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। खैर, अब देखना होगा की न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,6…. रणजी में रोहित शर्मा ने दिखाई अपनी क्लास, मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ लगाया तिहरा शतक