Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डोमेस्टिक क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन भी माना जाता है. क्योंकि, उनके आंकड़े कुछ कुछ उनसे मिलते जुलते है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में टनों के हिसाब से रन बनाये थे जिसके बाद उनको टीम इंडिया के लिए मौका दिया गया था.
हालाँकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बीच में स्थिति कुछ डामाडोल हो गयी थी जिसके कारण उनको अब टीम में नहीं खिलाया जा रहा है. सरफराज खान का स्पिन के खिलाफ गेम काफी अच्छा है और उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है लेकिन तेज गेंदबाजी में बाउंसर गेंद उनको तंग करती है इसलिए विदेशी परिस्थितियों में उनके ऊपर कम भरोसा दिखाया जाता है.
लेकिन अब उन्होंने उस पर भी काम किया है जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं उस पारी को जिसमें सरफराज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है.
Sarfaraz Khan ने लगाया था तिहरा शतक
इस पारी में सरफराज ने गेंदबाजों को अपने इशारों पर गेंदबाजी करने को मजबूर कर दिया था. सरफराज ने इस मैच में 391 गेंदों का सामना किया था जिस दौरान उन्होंने 30 चौके लगाए थे और 8 छक्के जड़े थे जिसके चलते उन्होंने तिहरा शतक लगाया था. सरफराज ने इस पारी में 301 रन बनाये थे. सरफराज ने इस पारी में 38 गेंदों में 168 रन बनाये थे.
यूपी ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच साल 2020 में खेला गया था. इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र यादव के दोहरे शतक और अक्षदीप नाथ के शतक के चलते यूपी की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो गयी थी. इनके अलावा रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाये थे. उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी 625 रनों पर 8 विकेट में घोषित कर दी थी.
मुंबई ने किया तगड़ा कमबैक
मुंबई की टीम ने उत्तर प्रदेश के बड़े स्कोर का कोई दबाव नहीं लिया था. मुंबई की टीम की तरफ से सरफराज खान ने तिहरा शतक मारा था जबकि सिद्देश लाढ और आदित्य तारे शतक लगाने से चूक गए थे. आदित्य तारे 97 और सिद्देश लाढ 98 रन बनाकर आउट हो गये थे. मुंबई ने यूपी के पहली पारी के जवाब में 688 रन बना दिए थे लेकिन दिन नहीं होने के चलते मैच ड्रा हो गया था. मुंबई की टीम ने इस मैच में 63 रनों की बढ़त बना ली थी, जिसके चलते उन्हें एक्स्ट्रा पॉइंट मिले थे.
Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में चेतेश्वर पुजारा ने खूंटा गाड़ा, खेली ऐतिहासिक 352 रन की पारी