Sarfaraz Khan: टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा था, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज के आखिरी मैच मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से अपने नाम किया। सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया।
किसी भी बल्लेबाज का तीनों मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सीरीज में मौका मिले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बता दें कि इस सीरीज के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने नवंबर में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में सरफराज का चयन हुआ है।
Border Gavaskar से बाहर हो सकते हैं Sarfaraz Khan
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी काबीलियत को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम में मौका दिया है, लेकिन सरफराज सेलेक्ट्रर्स की उन उम्मीदों पर खड़े नहीं हो पा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज का बल्ला खामोश रहा। इस सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में सरफराज ने बले ही 150 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उसके बाद वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए जिस कारण आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सरफराज की जगह दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। सरफराज के पिछले आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 1 & 1, 11 & 9 रनों की पारियां खेली हैं।
सरफराज की जगह केएल होंगे टीम शामिल
सरफराज खान के खराब प्रदर्शन के चलते बॉर्डर गावस्कर सीरीज से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में केएल राहुल को मिल सकती है। हालांकि राहुल भी मौजूदा समय में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मुकाबले में आराम दिया गया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी सीरीज में सरफराज की जगह राहुल को मौका मिल सकता है।